हिसार: अटल बिहारी वाजपेयी ने जन कल्याण की अनेक नीतियां लागू की: कैप्टन भूपेन्द्र
जिलेभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने शासनकाल में जन कल्याण की नीतियां लागू की, जिन्हें सदैव याद रखा जाएगा। स्व. श्री वाजपेयी का राजनीतिक जीवन ऐसा रहा, जिसके विपक्षी भी सदैव कायल रहे। वे सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों व कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके शासनकाल में लागू हुई जनकल्याण की योजनाओं का जनता को न केवल फायदा मिल रहा है। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, जिला मंत्री संजय सूरा, जिला सह कोषाध्यक्ष सज्जन मित्तल, मनोज कुमार, ईश्वर सैनी नाटा, सुंदर सोनी, कृष्ण कुमार, मनोज केसरी व नवीन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव