यमुनानगर: डंकी रुट से अमेरिका गया युवक आठ माह जंगलों में भटककर वापस लौटा
60 लाख गवाए, अब दर-दर भटकने को मजबूर
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)।यमुनानगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर बड़े स्तर की ठगी और मानव तस्करी का मामला सामने आया है। गांव अंटावा निवासी एक युवक को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि युवक को अफ्रीका और यूरोप होते हुए डंकी रूट से जंगलों के रास्ते अमेरिका तक पहुंचाया गया, जहां उसे करीब आठ महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और लगातार जान से मारने की धमकियां दी गईं।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अंबाला निवासी हरविंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह, पियूष राणा, अंकुश (जगाधरी), शुभम और अर्श के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव अंटावा निवासी सूर्य प्रताप ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से अमेरिका जाने की योजना बना रहा था।
इसी दौरान एक रिश्तेदार के माध्यम से उसकी पहचान हरविंद्र सिंह से कराई गई। हरविंद्र ने खुद को अनुभवी एजेंट बताते हुए दावा किया कि वह पहले भी कई युवकों को विदेश भिजवा चुका है, जो अब अच्छी आय कर रहे हैं।
आरोप है कि तीन महीने में अमेरिका पहुंचाने का भरोसा देकर उससे 60 लाख रुपये मांगे गए।शिकायत के अनुसार, शुरुआती तौर पर पीड़ित से 15 लाख रुपये ले लिए गए। सितंबर 2024 में उसे दिल्ली से मुंबई और फिर पश्चिमी अफ्रीका के गाम्बिया भेजा गया, जहां वह कई महीने रुका।
इसके बाद उसे स्पेन भेज दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने उससे अलग-अलग चरणों में 20 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये एक आरोपी के खाते में जमा करवाए। जनवरी 2025 में पीड़ित को स्पेन से निकारागुआ भेजा गया, जहां से डंकी एजेंटों के जरिए जंगलों के रास्ते मेक्सिको ले जाया गया। आरोप है कि इस दौरान उसे अगवा कर लिया गया, मोबाइल फोन, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए तथा फिरौती के नाम पर परिजनों से पैसों की मांग की जाती रही।
पीड़ित का कहना है कि उसे करीब आठ महीने तक अमानवीय हालात में रखा गया। जान से मारने की धमकियों के बीच जब उसने भारत लौटने की इच्छा जताई, तो उसे जबरन अमेरिका सीमा पार करवा दी गई। वहां अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लेकर बाद में भारत डिपोर्ट कर दिया। भारत लौटने के बाद जब उसने आरोपियों से संपर्क किया तो उसे फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि मामला मानव तस्करी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है। सभी आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार