पलवल : दुकान में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़
पलवल, 30 अगस्त (हि.स.)। पलवल में आबकारी विभाग की टीम ने स्वामिका गांव में छापेमारी कर दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दुकान में से डेढ़ लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की है। हथीन थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारी कि शिकायत पर सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्वामिका गांव में दुकान में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना पर वे अपनी टीम के साथ स्वामिका गांव पहुंचे और दुकान को चैक किया। दुकान पर बतौर सेल्समैन मिला तो उससे रखी हुई शराब का परमिट मांगा तो वह कोई परमिट व दुकान का लाईसेंस नही दिखा पाया। इसके बाद उन्होंने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना पता जिला फरुखाबाद (यूपी) के बावपुर चौरासी निवासी संजय कुमार बताया, जो हाल में स्वामिका गांव में ही रहता है। आरोपी की दुकान से बरामद 1 लाख 45 हजार रुपए की अंग्रेजी व देशी शराब तथा बीयर को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दी है। हथीन थाना पुलिस ने आबकारी अधिकारी विरेंद्र की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग