सोनीपत:टीडीआई सिटी में खत्म होंगे अवैध कब्जे:एसडीएम
Nov 16, 2023, 18:28 IST
सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि टीडीआई कुंडली में आने-जाने वाले सरकारी रास्तों को खाली कराया जाए। टीडीआई कुंडली के मार्गों पर अवैध कब्जों को हटवाने के उद्देश्य से एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अमित कुमार कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि टीडीआई कुंडली के लोगों ने शिकायत दी है कि उन्हें आवाजाही के लिए रास्ते नहीं मिल रहे। कब्जे हटवान के बाद इन रास्तों को पक्का करवायेंगे ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। एसडीएम निर्मल नागर, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री आदि बैठक में शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन