जींद : स्वास्थ्यकर्मी कर रहे पानी की टंकियों की जांच, ले रहे सð´पल

 


जींद, 2 मई (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में एडवाइजरी जारी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी के लिए रखी टंकियों को साफ करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में वीरवार को नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गोपाल गोयल ने बताया कि गर्मी के मौसम के मध्यनजर सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों में दूषित पानी सप्लाई होने से उल्टी दस्त होने की आशंका रहती है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए समय-समय पर ऐसे सभी स्थानों से पीने के पानी के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को जिला में लागू करवाने को लेकर विभागाध्यक्षों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन से अनुरोध है कि वे अपने कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर या उनके आस पास पीने के पानी की जो भी टंकियां रखी हुई हैं, उन सभी को साफ करवाएं। यदि किसी टंकी का ढक्कन आदि नहीं है तो उस टंकी पर ढक्कन भी लगवाएं ताकि बंदर या अन्य कोई जीव जंतु पीने के पानी को दूषित न कर पाए। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि पीने के पानी की टंकियों का प्रत्येक सप्ताह में एक बार निरीक्षण भी करवाएं। इसके अतिरिक्त कार्यालय व अपने आवासों में कूलर आदि का सप्ताह में एक बार अवश्य सफाई करवाएं ताकि मच्छर का लार्वा पैदा होने से पहले ही नष्ट किया जा सके। जिससे लोगों को मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव