जींद: हिट एंड रन संशोधन बिल के विरोध में चालकों ने किया प्रदर्शन
जींद, 5 फ़रवरी (हि.स.)। सोमवार को हिट एंड रन संशोधन बिल के विरोध में ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के आह्वान पर चालकों ने शहर में प्रदर्शन किया। बाद में चालकों ने नायब तहसीलदार को मांगाें से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के आह्वान पर चालक नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और रोष सभा की।
यहां चालकों को संबोधित करे हुए जिला प्रधान नरेंद्र बुआना, रमेश चंद्र, महावीर पेगां,सीटू जिला सचिव कपूर सिंह, नरेंद्र खर्ब, प्रदीप शर्मा, सुभाष ने कहा कि ने कहा कि 26 दिसंबर को लोकसभा में हिट एंड रन संशोधन बिल पास किया गया। इसके लागू होने से देश और प्रदेश भर का चालक वर्ग बर्बाद हो जाएगा। इसके विरोध में चालकों की एक जनवरी से हड़ताल चल रही है। जिसकी मुख्य मांग हिट एंड रन संशोधन बिल को तुरंत रद्द की मांग है। वहीं सरकार ने अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए राज्य प्रधान मोहम्मद सरताज के खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कपूर सिंह, आजाद पांचाल ने बताया कि इस बिल में प्रावधान है कि अगर कहीं पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो बड़े वाहन चालक को घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करता तो 10 साल की सजा व सात लाख रुपये का जुर्माना होगा। पूरे देश के चालक इस बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य प्रधान मोहम्मद सरताज को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए। हिट एंड रन संशोधन बिल को तुरंत रद्द किया जाए। देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग प्रदेश चालक आयोग का गठन किया जाए।
एक सितंबर को सरकार की ओर से राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए। व्यवसाय चालकों की हर तीन साल बाद ली जाने वाली नवीनीकरण की प्रक्रिया पांच साल निर्धारित की जाए। राष्ट्रभर में यदि आप व्यवसाय चालक आदि व दुर्घटना में पूर्वकालिक अपंग हो जाता है, तो उसके भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए। ठेका, आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे व्यवसायक चालकों को समान वेतन के तहत नियमितीकरण किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव