जींद: झुका हुआ जाट और टूटी हुई खाट किसी काम की नहीं होती: उदयभान
जींद, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झुका हुआ जाट और टूटी हुई खाट (चारपाई) किसी काम की नहीं होती है। जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब चुप रहे, खिलाड़ी आंदोलन कर रहे थे, तब चुप रहे। साक्षी मलिक जब पत्रकारों से बातचीत कर रही थी, तब सबकी आंखों में आंसू आ गए थे लेकिन वो चुप थे। ऐसे में अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई, तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जाएंगे। इसलिए कांग्रेस को एकजुट होकर लड़ना है। वे सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ प्रमोद सहवाग, रमेश सैनी, जगबीर ढिगाणा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में उन्हीं सांसदों को निलंबित किया गया, जो जनता की आवाज को उठा रहे थे। अब मुद्दे को मिमिक्री की तरफ घुमाया जा रहा है। भाजपा नेता भी दूसरे नेताओं की मिमिक्री करते थे, इसे कभी मुद्दा नहीं बनाया गया। उदयभान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सीएम भूपेंद्र हुड्डा थे, तो विकास के काम हुए। हाईवे मंजूर हुए तो प्रदेश में बिजली के चार बड़े कारखाने लगे। इसमें 43 हजार रुपये का निवेश उस समय किया गया था।
दिल्ली से बहादुरगढ़, बल्लभगढ़ समेत कई जगह मेट्रो प्रोजेक्ट मंजूर हुए। हुड्डा सरकार के दौरान प्रदेश पर केवल 70 हजार करोड़ का कर्ज था लेकिन अब चार लाख करोड़ रुपये का कर्जा हरियाणा पर हो चुका है। जो भी बच्चा पैदा हो रहा है, तो वह एक लाख 32 हजार रुपये का कर्जा लेकर पैदा हो रहा है। सरकारी भर्तियों की वैकेंसी लीक हो रही हैं। कौशल विकास के नाम पर बड़ा धोखा किया जा रहा है। पक्की नौकरी हटाकर कच्ची नौकरी दी जा रही है। उदयभान ने कहा कि हरियाणा के कांग्रेस संगठन में जल्द ही बदलाव होगा और संगठन की घोषणा की जाएगी।
प्रदेश में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है। लोगों में भारी जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा, जेजेपी नेताओं समेत 33 पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। उदयभान ने कहा कि यूथ पर फोकस किया जा रहा है। युवाओं को टिकट आबंटन के दौरान भी वरियता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी ने कड़ी टक्कर दी और 40 प्रतिशत वोट हासिल किए। कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव