सोनीपत: नाैकरी का झांसा देकर लाखााें ठगे, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

 


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। गोहाना के गांव शामडी में युवक को पानीपत रिफाइनरी में सुपरवाइजर

के पद पर नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। एक साल बाद

भी युवक की नौकरी नहीं लगी। जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उसे जान

से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुंडलाना चौकी में पति और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके

जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के गांव शामड़ी निवासी सतबीर ने बताया साल 2021 से उसके

बेटे प्रीत की जान पहचान राजेश राणा और उसकी पत्नी पूनम राणा के साथ थी। राजेश राणा

ने कहा कि वह पानीपत रिफाइनरी में बड़े पद पर अफसर है। उसको 2 लाख रुपए में रिफाइनरी

के अंदर सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगवा देगा। उन्होंने फरवरी 2023 को 1 लाख 64 हजार

रुपए नगद दे दिए। 36 हजार फोन पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। एक साल

होने के बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी। प्रीत ने पूनम राणा से वापस पैसे मांगे

तो उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। मुंडलाना पुलिस चौकी एसआई नरेंद्र ने बताया कि सतबीर ने उसके

बेटे प्रीत के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देने की शिकायत दी है। पति और पत्नी

के खिलाफ केस दर्ज के जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा