सोनीपत: जटवाड़ा व जहरी गांव में सेंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
- किसानों ने रोष प्रदर्शन किया
सोनीपत, 20 जनवरी (हि.स.)। जटवाड़ा और जहरी गांव में किसानों की सेंकड़ों एकड़ जमीन हुई जल मग्न ड्रेन नंबर 6 में पक्की करने का कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा पानी निकासी का प्रबंध नहीं करने के कारण जल मग्न फसल हुई है। शनिवार को जिला पार्षद संजय के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया है।
किसानों ने कहा कि ड्रेन नंबर 6 को पक्का करने का चल रहा कार्य प्रशासन वह ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसने की पिछले पांच सालों से फसल बर्बाद हो रही है। इससे किसान की आर्थिक स्थिति लगातार हो रही है खराब किसानों ने मुख्यमंत्री से लेकर जिला उपयुक्त को शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ हे। शनिवार को किसानों ने फसल उखाड़ कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त पानी खेतों में भरने के कारण फसल बर्बाद हो गई पेड़ सूख चुके हैं। जमीन बंजर हो रही है। मंगलवार को किसान जिला उपायुक्त कार्यालय पर खराब फसल को बग्गी में रखकर जिला उपाधि कार्यालय पर सौंपेंगे और प्रशासन से मांग करेंगे किसान को एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। फसल की गिरदावरी की जाए दोषी ठेकेदार व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने किसानों की बात नहीं मानी तो किसान आगे फैसला लेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रदीप तिहार कलां रामधन अजीत, विजय पंडित रणधीर सैनी जयदीप हरीश पवन खत्री सीनू जोगिंदर धर्म सिंह अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव