फतेहाबाद: पराली की गांठों में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

 


फतेहाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव धोलू में स्टॉक कर रखी गई पराली की गांठों में गुरुवार देर रात भयंकर आग लग गई। पराली में आग की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। देखते ही देखते पराली में लगी आग के फैलने पर इस बारे में दमकल कर्मचारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। रातभर फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल, धारसूल की फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। शुक्रवार की अल सुबह तक आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव धौलू निवासी जगदीश और उसका भतीजा देवा राम दोनों आसपास के गांवों से धान की पराली को इकट्ठा कर उसे आगे बेचते हैं। उन्होंने धान के सीजन में हजारों क्विंटल पराली इकट्ठी कर धोलू से घोटडू रोड पर ढाणी के पास खेत में पराली का स्टॉक किया था। इन लोगों ने यहां 2 एकड़ खेत में हजारों क्विंटल पराली का स्टॉक किया हुआ था। गुरुवार देर रात को पराली की गांठों में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर जिलेभर से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। शुक्रवार सुबह तक पराली में आग सुलगती रही और धुंआ निकलता रहा। जगदीश के अनुसार आगजनी की इस घटना में उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव