यमुनानगर: हुड्डा के एससीओ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
यमुनानगर, 24 जनवरी (हि.स.)। जगाधरी के सेक्टर-17 के एससीओ नंबर 138 के तीसरे फ्लोर स्थित डेंटल क्लीनिक में बुधवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच करने में जुटी है।
लघु सचिवालय रोड पर जगाधरी हुड्डा के सेक्टर 17 में बने एससीओ नंबर 138 के तीसरे फ्लोर पर स्तिथ मंगला ऑर्थो एवं डेंटल क्लीनिक में शॉर्ट सर्किट होने से आज दोपहर को अचानक आग लग गई और अंदर रखे हुए सारे उपकरण पूरी तरह से जल गए। वही ऊपर चौथे फ्लोर पर भी एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का भी काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि किसी जान का नुकसान नही हुआ।
मौके पर कर्मचारी तरसेम का कहना था कि तीसरे फ्लोर पर मंगला आर्थो एंड डेंटल क्लिनिक पर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और तेजी से आग फैल गई। उन्होंने आरोप लगाया की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देरी से आने से यह नुकसान अधिक हो गया है। लगभग चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हेल्पलाइन डायल 112 के कर्मी रणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत ही हम मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग भी मौके पर थी। उन्होंने बताया कि उपर के फ्लोर पर जितने भी लोग थे सभी सुरक्षित नीचे आ गए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव