हिसार: कुरूक्षेत्र के हरबीर सिंह को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित करेगा एचएयू
मंत्री जयप्रकाश दलाल करेंगे प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित
हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 23 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान कुरूक्षेत्र के गांव डाडलू के प्रगतिशील किसान हरबीर सिंह को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान कृषि और उससे संबंधित विभिन्न व्यवसायों व अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है, जिन्हें किसान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मानित किए जाने वाले इन किसानों में पानीपत जिला के गांव राजापुर से मुस्कान मिटान, आसन खुर्द से जय पाल, यमुनानगर जिला के गांव संघाली से ललिता देवी, प्रताप नगर से मुकेश गर्ग, हिसार के गांव मंगाली मोहब्बतपुर से सुमित्रा देवी, प्रभुवाला से कपिल भाटिया, फतेहाबाद जिला के गांव धोलू से कविता, नाढोडी से राधे श्याम, रेवाड़ी जिला के गांव झाबुआ से धोली देवी, किशनपुर से राजेश कुमार, कुरूक्षेत्र जिला के गांव खेड़ी रामनगर से सुनीता, सैक्टर-8, कुरूक्षेत्र से रणधीर सिंह श्योकंद, पलवल जिला के गांव गुजरा पट्टी से सविता, औरंगाबाद से राकेश कुमार, कैथल जिला के गांव मुंदड़ी से शशि, बडी ऑल पॅटी से जोनी राणा, फरीदाबाद जिला के गांव भोपानी से पायल, छायंसा से देवी राम सैनी, पंचकुला जिला के गांव बिल्ला से मीना देवी, ठरवा से राम कुमार, अंबाला से सीमा रानी व मोहन लाल, भिवानी जिला के गांव सिप्पर से नीता देवी, सुरपुरा कलां से पवन कुमार, सोनीपत जिला के गांव बकीपुर से ललिता देवी, महमूदपुर माजरा से श्याम सिंह, जींद जिला के गांव बधाना से संतोष, मनोहरपुर से सुरेश, महेन्द्रगढ़ के गांव कोटिया से सविता, बोचडीया से तेज प्रकाश, सिरसा जिला के गांव ख्योवाली से सुनीता गोदारा, भुरटवाला से कालू राम, करनाल जिला के गांव जुंडला से सुमन, सांभी से राम कुमार, रोहतक जिला के गांव खरक जाटान से लक्ष्मी, आंवल से राम सिंह, झज्जर जिला के गांव लोहट से उर्मिला, सिलानी से सिद्धार्था मल्हान, नूंह जिला के गांव छपेड़ा से आशा व रविन्द्र, फार्मर फस्ट के अंतर्गत हिसार के चिड़ौद से प्रदीप कुमार, लाहौरी राघो से गुरूमुख सिंह शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव