सोनीपत: एचएसआईआईडीसी ने 5800 एकड़ जमीन के लिए किसानों से आवेदन मांगे
सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा आईएमटी के विस्तार के लिए एचएसआईआईडीसी ने लैंड पूलिंग स्कीम के अंतर्गत किसानों से आवेदन मांगे हैं। वर्तमान में आईएमटी के उत्तर की ओर खरखौदा आईएमटी का फेज-2 निर्धारित था, लेकिन मारूति कंपनी की मांग के चलते अब इस आईएमटी का विस्तार दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे की ओर करने की योजना पर काम किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 5800 एकड़ जमीन आईएमटी के विस्तार के लिए चयनित की गई है। उसमें सबसे कम जमीन बरोणा गांव की है, जो कि केवल 15 एकड़ है जबकि सबसे अधिक कुलासी गांव की 1400 एकड़ जमीन है। खरखौदा के 5 गांव की कुल 2175 एकड़ भूमि चयनित की गई है। बहादुरगढ़ के 6 गांवों की 3625 एकड़ भूमि चयनित की गई है।
एचएसआईआईडीसी सोनीपत के इस्टेट मैनेजर मंजीत बल्हारा ने बताया कि एचएसआईआईडीसी द्वारा 11 गांवों की कुल 5800 एकड़ जमीन के किसानों को लैंड पूलिंग स्कीम के तहत अप्लाई करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/वीरेन्द्र