सिरसा: दिव्यांग जूडो खिलाड़ी पूनम होंगी जिला स्कूल सुरक्षा समिति की ब्रांड एम्बेस्डर

 


जूडो खिलाड़ी पूनम छात्राओं को सिखाएगी सेल्फ डिफैंस के गुर

उपायुक्त ने सर्वश्रेष्ठï दिव्यांगजन खिताब के लिए खिलाड़ी पूनम को दी बधाई

सिरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को अपने कार्यालय में आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र की अध्यापिका जूडो खिलाड़ी पूनम को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठï दिव्यांगजन का खिताब मिलने पर उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया। पूमन 2016 से जूडो खेल रही है, इस दौरान उन्होंने 6 नेशनल व 15 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। गत 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन का खिताब दिया गया था।

उपायुक्त ने कहा कि पूनम को सिरसा जिला की स्कूल सेफ्टी ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा। पूनम ने सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन का खिताब हासिल करके यह साबित कर दिया है कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए किसी भी प्रकार की बाधा हमें नहीं रोक सकती। पूनम को सिरसा जिला के सभी स्कूलों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आज यौन शोषण पर जिला के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला के सभी स्कूलों में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने के लिए शेड्यूल तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। इसलिए पूनम अब जिला के सभी स्कूलों में छात्राओं को जूडो सिखा कर सेल्फ डिफेंस करना सिखाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय सहायक आरपी फूल, शेखर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव