सिरसा: यूजर्स अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को न दें: विक्रांत भूषण

 


सिरसा,4 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया है,कि यूजर्स अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को न दें। क्योंकि ऐसा करने से अपराधिक प्रवृति के लोग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृति के लोगों ने आजकल नया ट्रेंड अपना रखा है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें अपना मोबाइल फोन किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल के लिए न दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां कोई अनजान व्यक्ति आकर आपसे एक फोन कॉल के लिए स्मार्ट फोन मांगता है, तो सावधान हो जाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यदि आपके पास कोई अपरिचित व्यक्ति आता है और आपके मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए कहता है तो आप सावधान हो जाएं।

उन्होंने कहा है कि आजकल देखने में आया है कि कुछ बदमाश व आपराधिक प्रवृति के लोग अपने आप को भोले भाले व गरीब व्यक्ति के रूप में लोगों के सामने पेश कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि आमजन ऐसे लोगों के बहकावे में आ जाते हैं। अपना मोबाइल या सेल फोन ऐसे व्यक्तियों को सौंप देते हैं, जिन्हें वह जानते तक नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे शातिराना किस्म के लोग आपकी मानवता तथा शराफत का फायदा उठाकर आपके मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति विशेष को धमकी दे देते हैं,या किसी व्यक्ति से फिरौती मांगकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे देते है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव