सिरसा: पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सार्थक होगी विकसित भारत यात्रा: रणजीत सिंह

 






जिला के बडागुढा व सुरतिया से हुआ विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ

सिरसा, 30 नवंबर (हि.स.)। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर से झारखंड के आदिवासी क्षेत्र से विकसित भारत-जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा के माध्यम से प्रत्येक गांव तक योजनाओं का लाभ व उनकी विस्तृत जानकारी पहुंचाई जाएगी। यह यात्रा लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने का साकार करने में सार्थक सिद्घ होगी। बिजली मंत्री गुरुवार को बडागुढा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी तक जिला के प्रत्येक गांव में यह रथ पहुंचेगा। इस दौरान जहां लोगों को केंद्र व प्रदेश की योजनाओं की जानकारी मिलेगी, वहीं मौके पर पात्र व्यक्तियों का विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें आयुष्मान भारत व चिरायु योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान बिजली मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ेहमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 'मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए। इनमें मुख्य रुप से प्रगतिशील किसान राधेश्याम, आयुष्मान योजना की लाभार्थी मंजीत कौर, ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी सोनी रानी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभार्थी मनवीर कौर सहित अनेक लाभार्थिंयों ने मंच के माध्यम से अपने अनुभव सांझा किए।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में हुस्नप्रीत कौर ने प्रथम, प्रभजोत कौर ने द्वितीय तथा नीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अजय प्रथम, जगदीप द्वितीय तथा गुरसीमरन तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने योजनाओं पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी तथा सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री और नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव