सिरसा: टोल फ्री नंबर 1950 पर मिलेगी चुनाव की हर जानकारी

 


सिरसा, 18 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा क्षेत्र सिरसा की जनता व राजनीतिक दल चुनाव आचार संहिता की पालना कर जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। यह अपील रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने आम जनता व राजनीतिक दलों को लोकसभा आम चुनाव 2024 की जानकारी देने के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की चुनाव व मतदान संबंधित जानकारी के लिए जिला में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1950 की स्थापना की गई है। इस टोल फ्री नम्बर पर आमजन चुनावों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिला के सभी राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें।

रिटर्निंग अधिकारी 03-सिरसा (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 6 मई तक नामांकन कर सकते हैं। 7 मई को नामांकनों की छंटनी होगी, जबकि 9 मई तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके उपरांत 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 जून तक चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव