सिरसा में भावदीन व खुईया मलकाना टोल पर किसानों ने किया रोड जाम
सिरसा में भावदीन व खुईया मलकाना टोल पर किसानों ने किया रोड जाम
सिरसा 22 फरवरी (हि.स.)। बार्डर पर पंजाब के युवा किसान की मौत के बाद अब हरियाणा के किसान संगठन भी सक्रिय हो गए है। युवा किसान की मौत से आहत किसान यूनियन(चढूनी ग्रुप) द्वारा गुरुवार को पूरे हरियाणा में दो घंटे तक रोड जाम किया गया। सिरसा जिले में भी किसानों ने रोड जाम किया।
सिरसा में हिसार रोड स्थित भावदीन टोल, डबवाली में खुईया मलकाना टोल तथा मल्लेवाला पुल पर किसानों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सड़क पर जाम लगाया गया। सुबह से ही किसान टोल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर 12 बजे तक तीनों ही स्थानों परे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। यहां तक की बाइक तक को नहीं गुजरने दिया गया। जब टोल पर वाहन पहुंचे तो किसानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया और कहा कि वे आगे नहीं जा सकते। हालांकि इस दौरान कुछ ट्रक चालकों से किसानों की कहासुनी भी हुई लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण झगड़ा नहीं हुआ। उधर जाम को देखते हुए यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद ने वाहनों को डायवर्ट किया।
सिरसा से फतेहाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को संघरसाधा, सूचान व शेरपुरा के रास्तों से निकाला ताकि वाहन जाम में न फंसे। भावदीन टोल पर सुरक्षा के लिए डीएसपी जगत मोर के नेतृत्व में पुलिस कर्मी तैनात रहे मगर जाम को खुलवाने में पुलिस की एक नहीं चली और किसानों ने दो घंटे तक पूरी तरह सड़क जाम कर दी। डबवाली के खुईया मलकाना टोल पर भी ऐसा ही हुआ। वहां भी पुलिस की मौजूदगी के बावजूद किसानों ने सड़क को जाम कर दिया। सिरसा के डबवाली रोड स्थित मल्लेवाला पुल पर भी किसानों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद 2 बजे किसान तीनों ही स्थानों से चले गए। उसके बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव