सिरसा में आप की नई पहल, कार्यकर्ता किए सम्मानित
सिरसा,28 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की ओर से नगर के वार्ड नंबर-28 में कार्यकर्ता सम्मान समारोह और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वार्ड के राजीव गांधी पार्क में आयोजित इस समारोह में विधानसभा प्रभारी मनीष अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जब कि अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान रोहताश तेतारवाल ने की।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मनीष अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के लोग यहां की राजनैतिक पार्टियों की चाल-बाजियों को समझ चुके हैं और वे अब पड़ोसी राज्य पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कामों को देखकर हरियाणा में बड़े बदलाव को तैयार बैठे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा संयुक्त सचिव प्रदीप सचदेवा ने कहा कि सिरसा में लोग पार्टी के साथ बड़े उत्साह से जुड़ रहे हैं और अरविंद केजरीवाल की शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली और तीर्थ यात्रा जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने वार्ड की चुनी हुई कमेटी को बदलाव के इस मिशन में जुड़ने के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में पार्टी की महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष जसप्रीत कौर ने कहा कि पार्टी में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और सक्रिय महिलाओं की संख्या में भारी वृद्धि हो रही हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि मनीष अरोड़ा ने वार्ड की नई कमेटी का चयन करवाया और सभी सदस्यों को बैच व टोपी पहना कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें शपथ ग्रहण भी करवाई। समारोह में वार्ड प्रधान राजकुमार कामरा, दीपक मितल,पप्पी गिरधर, मंजीत सिंह, पप्पू ठेकेदार, पूजा, जगदीश शर्मा, सुभाष मनहर, ब्रिज लाल गोयल, सत्य वान,वेद प्रकाश मेहता, जोगेंद्र, हरमिंदर सिंह, पवन कुमार, चांद राम, मनोज कुमार सहित अनेक वार्डवासी शामिल हुए। समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव