सिरसा: शिक्षा क्षेत्र में इनेलो ने नए आयाम स्थापित किए: अभय चौटाला

 




सिरसा,15 फरवरी (हि.स.)। वर्ष 2024 में प्रदेश में इनेलो की सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक जिले में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलकर कम फीस पर दाखिला देकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाया जाएगा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को छात्र संगठन आईएसओ के पांचवें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए यह बात कही।

आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला की अध्यक्षता में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित इस पांचवें स्थापना दिवस को छात्र क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्यातिथि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्ष 2000 से पूर्व सिरसा में शिक्षा के रूप में महज राजकीय नेशनल कॉलेज व सीएमके गर्ल्ज कॉलेज ही थे मगर वर्ष 2000 के बाद इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के मार्गदर्शन में न केवल चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई बल्कि पन्नीवाला मोटा में चौधरी देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज भी स्थापित किया, जिससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने नई शिक्षा के नाम पर युवाओं को गुमराह किया हुआ है, जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है और वे गलत रास्ते पर चल निकले हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के शासनकाल में प्रदेशभर में हजारों नए राजकीय स्कूलों की स्थापना की गई थी और अनेक स्कूल अपग्रेड किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने कहा कि आईएसओ का गठन छात्र हितों के उद्देश्यों से किया गया था और संगठन इस दिशा में पूरी तरह से सफल हुआ है।

हिन्ुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव