सिरसा: 6 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

 




सिरसा, 4 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी हैं। शनिवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र (आरक्षित) के लिए 6 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी आरके सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

रिटर्निंग अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से अशोक तंवर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। इनके अलावा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रटिक) से दौलत राम, आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार, बहुजन समाज पार्टी से लीलू राम, इंडियन नेशनल लोकदल से संदीप, आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम ने भी अपने नामांकन पत्र भरे।

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन लिए जाएंगे तथा प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र जिला सिरसा में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिलाधीश के न्यायालय के कमरा नंबर 32 (पिछले द्वार) में लिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/संजीव