सिरसा: शहर को पैरिस बनाने की बातें करने वालों ने इसको नरक बनाकर: राजकुमार शर्मा

 


सिरसा, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर को पैरिस बनाने की बातें करने वालों ने इसको नरक बनाकर छोड़ दिया है। स्वच्छता में शहर की रैकिंग 254 से 269 हो गई है। रैकिंग का 15 प्वाइंट गिरना विधायक की नाकामी का जीता जाता सबूत है। स्थानीय विधायक गोपाल कांडा पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

जारी बयान में शर्मा ने कहा कि चुनावी प्रचार अभियान के दौरान कांडा ने अपनी हर जनसभा में शहर की सूरत को चार चांद लगा देने के खूब गीत गाए थे। जनता ने उनकी बातों पर भरोसे के फूल चढ़ाए और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया। मगर बड़े दुख व चिंता की बात है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक गोपाल कांडा जनता से किए अपने तमाम वायदे भूल गए। उन्हें ना तो जनता की याद आई, ना ही शहर की दयनीय हालत की। शर्मा ने कहा कि शहर की सड़कें ही नहीं सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व साफ सफाई की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं हैं। विधायक 5 हजार नई लाइटें लगाने की बात करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आधा शहर रात को अंधेरे में डूबा रहता है। फैमिली आईडी दुरूस्त करवानी हो या एनओसी करवानी हो, कोई काम बिना पैसे के नहीं होता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सिरसा हलके की जनता को विधायक के दर्शन तक दुर्लभ हो गए।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि विधायक की कारगुजारियों के चलते नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। विकास के लिए भेजा गया सरकारी पैसा ये और उनके चहेते मिलकर लूटने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि चाहे शहर की सड़कों पर पैचवर्क की बात हो या नई गलियां या सड़कें बनाने का मसला हो, डस्टबिन घोटाला हो या पीली पट्टी घोटाला, सरकारी खजाने की करोड़ों की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। काम कुछ भी नहीं हुआ। अगर होता तो शहर की सड़कों की हालत खस्ता नहीं होती।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव