स्कूल संचालक बच्चों के लिए लगाएं सुरक्षित वाहन:एसडीएम
उपमंडल स्तरीय कमेटी ने निजी स्कूल एसोसिएशन के साथ की बैठक
सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। निजी स्कूल वाहनों के प्रबंधन व इनकी निगरानी को लेकर गठित उपमंडल स्तरीय कमेटी ने मंगलवार को स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक की। एसडीएम अभय सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम अभय सिंह ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के अंतर्गत सभी आवश्यक हिदायतों को लेकर जीरो टॉलरेंस के तहत अनुपालना सुनिश्चित होनी जरुरी है। उन्होंने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूल वाहनों को पोलिसी के अंतर्गत सभी मानकों के अनुरूप बनाएं। यह बच्चों से जुड़ा विषय है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। कहीं पर भी उल्लंघना पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने एसोसिएशन को कहा कि वे निजी स्कूल संचालकों को पोलिसी की अनुपालना के बारे में प्रेरित करें। स्कूल वाहनों में मेडिकल किट, अग्नि सेफ्टी यंत्र, वाहन पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर व स्कूल का संपर्क नंबर अंकित होना चाहिए। वाहन के लिए जो रुट निर्धारित किया गया है, उसी पर उसका आवगमन हो।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश