सिरसा: लोकसभा, विधानसभाचुनावों में भाजपा का होगा सूपड़ा साफ: अभय चौटाला
विभिन्न गांवों में साधा संपर्क, दिया पौत्र के कुआं पूजन पर भोज का न्यौता
सिरसा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा का लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से सूपड़ा साफ होगा। वे सोमवार को गांवनाथूसरी कलां में सरपंच रीटा कासनिया के आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।
इससे पूर्व उन्होंने गांव बकरियांवाली, निर्बाण, अरनियांवाली, रंधावा, रूपाणा खुर्द, दड़बा कलां, माखोसरानी, शक्करमंदौरी,चाहरवाला, रूपाणा बिश्रोईयां, शाहपुरिया, तरकांवाली सहित करीब तीन दर्जनसे अधिक गांवों में ग्रामीणों से संपर्क साधकर उन्हें अपने पौत्र उधमसिंह चौटाला के कुआं पूजन कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर को तेजाखेड़ा फार्महाउस पर दिए जाने वाले दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि 4 नवंबर को करीब 40 हजार एवं 5 नवंबर को करीब 1 लाख लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की गई है। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस बार नरमे की फसल पर गुलाबी सुंंडी ने आक्रमण कर फसल को लगभग पूरी तरह से चौपट कर दिया है मगर सरकार ने अभी तक कोई मुआवजा राशि नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में फौरन स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। इनेलो नेता ने कहा कि आज हरियाणा में डीएपी व यूरिया की खासा दिक्कत है जिससे किसानों के समक्ष गेहूं व सरसों की फसल की बिजाई का संकट पैदा हो जाएगा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि घग्घर से ऐलनाबाद के गांवों तक सिंचाई पानी को रोका गया है जिससे किसानों को अपनी फसल को सिंचित करने में काफी दिक्कतें आ रही है। इनेलो नेता ने कहा कि वे इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखेंगे ताकि वे इस पानी को छुड़वाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, निहाल सिंह कासनिया, रीटा कासनिया, हरपाल कासनिया, रामरत्न शर्मा, राजेंद्र बरासरी,सुरजीत कड़वासरा, विजय सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव