संदिग्ध नशा तस्करों के ठिकानों पर एनसीबी की रेड
Oct 25, 2023, 18:38 IST
सिरसा,25 अक्तूबर(हि.स.)। बुधवार को हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश कुमार एवं उसकी पुलिस टीम ने नशा तस्कर के घर दुकान पर छापा मारा और जांच की।
इस तलाशी अभियान में उस घर की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है । डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि सिरसा यूनिट द्वारा नशे के हॉट स्पॉट इलाके में बिना बताए रैड की गई और चिन्हित घर की तलाशी ली गई है। इस अभियान में उस घर की तलाशी ली गई जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज हैं । गांव चोरमार में संदिग्ध नशा तस्कर है जो पंजाब से नशे का नेटवर्क चलाता है। यूनिट को सूचना मिली कि वह अभी चोरमार अपने घर आया हुआ है ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव