सिरसा: रोडवेज की बस ने बाइक को मारी टक्कर,युवक की मौत
सिरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। गांव गुड़िया खेड़ा के पास देर रात सिरसा की तरफ जा रही किलोमीटर स्कीम की रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार उछलकर बस के साथ जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गांव गुड़िया खेड़ा के पास जमाल से सिरसा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस बैलगाड़ी को ओवर अटैक कर रही थी। इसी बीच बकरियांवाली की ओर से बाइक पर आ रहे युवक को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार युवक बस के आगे जा टकराया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के उपरांत ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाते हुए गायब हो गया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को बस के नीचे से निकालकर नागरिक अस्पताल सिरसा की मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी सुभाष चंद्र के अनुसार तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। राजस्थान के बरुवाली गांव का युवक पवन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश