इनेलो के नेताओं ने कई गांव में जनसंपर्क कर मांगे वोट, कई लोग इनेलो में शामिल
सिरसा,13 मई (हि.स.)। पूर्व विधायक डॉ. सीताराम के नेतृत्व में सोमवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पदाधिकारियों ने कई गांवों में जनसंपर्क कर पार्टी के उम्मीदवार संदीप लोट के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान गांव दादू के कई लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।
कालांवाली के हलकाध्यक्ष जसविंद्र बिंदु ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान दादू गांव के मंदर सिंह, मेवा सिंह, सुखदेव सिंह, मोहन सिंह, अजायब सिंह व बलकरण सिंह आदि इनेलो में शामिल हो गए। पूर्व विधायक डॉ. सीताराम ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन में प्रचारित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदैव हरियाणा व हरियाणा के विकास को तरजीह दी है, इसलिए सिरसा संसदीय क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए इनेलो ही एकमात्र सही राजनीतिक दल है। इस मौके पर इनेलो में शामिल होने वाले लोगों ने एक स्वर में इनेलो नेताओं व पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे जन-जन में इनेलो की नीतियों को प्रचारित कर पार्टी उम्मीदवार संदीप लोट को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/सुनील