सिरसा: आरएमपी डॉक्टर के क्लीनिक पर नशेड़ियों ने किया पथरावनशेडियों ने डंडा मारकर तोडे शीशे कई मरीज घायल, 4 नामजद सहित 7 पर एफआईआर

 




सिरसा, 4 नवंबर (हि.स.)। डबवाली में नेशनल हाईवे नंबर 54 पर स्थित गांव अबूबशहर में आरएमपी चिकित्सक के क्लीनिक पर दर्जनों नशेडी लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने ईंट-पत्थर मारने के साथ ही डंडों से क्लीनिक में तोडफोड की। क्लीनिक में दवाई लेने के लिए पहुंचे मरीज को भी काफी चोटें पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात प्राइवेट चिकित्सक क्लीनिक में बैठा मरीजों को दवाई दे रहा था। इसी बीच दर्जनभर नशेड़ी व उद्दंड प्रवृत्ति के लोगों ने शोर शराबा मचाते हुए क्लीनिक के शीशे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जब तक क्लीनिक में बैठे मरीज संभल पाते लोगों ने ईंट पत्थर आदि की बरसात शुरू कर दी। जिससे क्लीनिक में बैठे मरीज महेंद्र सिंह, रामचंद्र, लालचंद, रीइंद्र कुमार आदि के चोटें पहुंची। इसी पत्थरबाजी में क्लीनिक में बैठे लालचंद व इंद्र सिंह के गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक कश्मीर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले दर्जनभर बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने पड़ोस के घर में घुसकर मारपीट की। जिसका मेरे द्वारा कड़ा विरोध जताया गया। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की है। घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग नशा बेचने व खरीदने का काम करते हैं।

आरोपियों के घरों पर पुलिस ने दी दबिश

जैसे ही ग्रामीणों द्वारा इनका विरोध किया जाता है तो नशेड़ी लोग उन घरों को टारगेट कर उनसे मारपीट करते हैं। जांच अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि कश्मीर चंद के बयानों के आधार पर चार नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इन लोगों के घरों पर दबिश दी, परंतु सभी के घरों पर ताले लगे हुए पाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव