सिरसा: पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी में पुलिस ने दबोचे 5 बदमाश

 


सिरसा, 14 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार को खंड कालांवाली में रोड़ी पुलिस द्वारा सुरतिया रोड़ पर नहर के पास बने खाली पुराने कोठा में पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डंडा, तलवार, गंडासी,लोहे की पाइप व बैटरी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

रोडी थाना एसएचओ एसआई रामचनन्द्र ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर जटाना रोड़ बस अड्डा गाव रोड़ी मौजूद थी। सूचना मिली कि सुरतिया रोड़ पर नहर से आगे बने खाली पड़े पुराने कोठा मे कुछ आदमी सुरतिया पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर रेड की तो पांच युवक लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके से 5 नौजवान लड़कों को काबू कर लिया। रामचंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों की शिनाख्त गुरबक्श सिह उर्फ गच्छा, सतनाम निवासी रोड़ी, सपनदीप, जसकरण सिह निवासी गांव कुशला थाना जोडकिया पंजाब व अमनदीप उर्फ बूरा निवासी जटाना पजांब के रूप में हुई है। पांचों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेेश/संजीव