पार्ट टाइम जॉब, टास्क व इंवेस्टमेंट के नाम पर हो रही है साइबर ठगी: एसपी
सिरसा, 24 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर एड के माध्यम से विदेशी या स्वदेशी नंबरों से कॉल कर पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर,टास्क या इंवेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बुधवार को लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में हमें अपने आप को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुक होने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि साइबर ठग आजकल भोले भाले लोगों को टास्क पूरा करने के नाम पर चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा बिना मेहनत के शॉटकट तरीके से पैसा कमाना चाहता है,और साइबर ठग ऐसे लोगों की तलाश में रहते है और इन्हें अपने चुंगल में फंसा कर टास्क पूरा कर मोटा पैसा कमाने का झांसा देते है। उन्होंने कहा कि युवा कम समय में पैसा कमाने के लालच में आकर अपनी बर्षो की कमाई गंवा बैठता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर ठगों की ओर से कई मामलों में किसी साइट या चैनल को सब्सक्राइब करने का टास्क देकर रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार सेमिनारों व गोष्ठियों के माध्यम से स्कुली बच्चों तथा आमजन को लगातार जागरुक कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव