सिरसा: कांग्रेस ही करवा सकती है प्रदेश का कोई चहुंमुखी विकास: वीरभान मेहता

 


सिरसा, 24 जनवरी (हि.स.)। शहर की अनाज मंडी में आगामी 27 जनवरी को होने वाली संदेश रैली में जनसैलाब उमड़ेगा। इस रैली के बाद गठबंधन सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। यह बात उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मैंबर एवं उत्तराखंड की प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की संदेश यात्रा गत 17 जनवरी को शुरू हुई थी। 27 जनवरी को सिरसा पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में अनाज मंडी में सुबह साढ़े 11 बजे रैली रखी गई है। रैली को कुमारी शैलजा के अलावा पार्टी के कर्नाटक प्रभारी चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री किरण चौधरी सहित अनेक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद संबोधित करेंगे। वीरभान मेहता ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ता ही नहीं, जन-जन में उत्साह है। रैली में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग कुमारी शैलजा व अन्य नेताओं के विचारों को सुनने पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि इस रैली से प्रदेश में यह संदेश जाएगा कि लोग गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। प्रदेश का कोई चहुंमुखी विकास करवा सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है।

बीटी कॉटन के बीज पुराने मिल रहे हैं, जिससे फसल में सूंडी अधिक बढ़ती है। उन्होंने कहा कि बीमे के लिए किसानों को पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। शहरी क्षेत्र में प्रोपर्टी आईडी व पीपीपी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रही है। मेहता ने कहा कि जल्द ही जनता की परेशानी के दिन लदने वाले हैं। इस मौके पर राजन मेहता, पूर्व सांसद चरणजीत रोडी, संदीप नेहरा, पवन बेनीवाल, राजेश चाडीवाल, नवीन केडिया, तेजभान पटवारी, ज्ञानी करनैल सिंह, करमजीत कौर, रतन गेदर, दलीप नेजिया, ओम डाबर, लादूराम पूनिया, शुभम सेतिया, सुरजीत भावदीन, छोटू सहारण, मलकीत सिंह रंधावा, केसर सिंह।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव