ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उठाए अनेकों प्रभावी कदम:चेयरमैन डा. विनोद स्वामी

 


सिरसा,10 नवंबर (हि.स.)। ग्रेपलिंग कमेटी राजस्थान के चेयरमैन व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विनोद स्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओबीसी मोर्चा के कल्याणार्थ अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, उनके प्रयासों की बदौलत ही इस धर्मशाला का काम जल्द पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के उत्थान के नियम पर चलते हुए भाजपा सरकार ने गरीब वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की है, जिनका सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।

चेयरमैन डा. स्वामी ने जिला के गांव धिंगतानिया की नायक धर्मशाला में आयोजित सत्संग और भंडारे में शिरकत की। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से व शॉल व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। डा. स्वामी ने सत्संग में आए हुए संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्किल मंत्रालय का गठन किया है। इसी कडी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने हुनर को ओर तराशने के लिए पलवल में श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इसके साथ ही प्रदेश में कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में मु यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। डा. स्वामी ने कहा कि ओबीसी वर्ग कई क्षेत्रों में निपुण होता है उसके हूनर की देश ही नही बल्कि विदेशों में भी जरूरत है। अर्थव्यवस्था में शिल्पकार एवं हुनर की अहम भूमिका होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत व मु यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव