नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर डीएवी स्कूल के बच्चों किया शहीदों को याद
सिरसा,23 मार्च (हि.स.): सेठ रामजी दास डीएवी पब्लिक में शनिवार को शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये। स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों ने शहर के मुख्य चौक शहीद भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं भगतसिंह पर आधारित भावना प्रकट की गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान प्राचार्य दिनेश शर्मा एवं
कार्डिनेटर हरिओम शर्मा व पीटीआई शिक्षक सुखमीत सिंह एवं फिजिक्स शिक्षिका नवनीत कौर तथा बच्चे शामिल रहे। इसके पश्चात् विद्यालय परिसर में होली के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने कहा कि आज देश में आजादी की सांस ले रहे हैं तो उसके लिए भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान का सबसे बड़ी भूमिका है। आज के युवा को हमारे इन वीरों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। स्कूल परिसर में बच्चों ने होली उत्सव धूमधाम से मनाया। साथ होली पर आधारित कविताएं, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये गये। बाद में सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षिकों के साथ होली का त्योहार मनाया एवं एक-दूसरे को रंग लगाया। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन विद्या भूषण चुघ व मैनेजर जीसी शर्मा ने होली उत्सव पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव