सिरसा: केमिस्ट से नशे की 33 हजार गोलियां बरामद
सिरसा,3 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल स्टाफ पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहर के हिसार रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर चला रहे व्यक्ति के घर पर रेड की। केमिस्ट के घर से प्रतिबंधित दवा की 33 हजार 300 गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को सूचना मिली थी कि हिसार रोड स्थित आस्था मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां मिलती हैं। काफी संख्या में लोग नशे में इस्तेमाल होने वाली गोलियां खरीदने आते हैं। सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ ने ड्रग कंट्रोलर रजनीश धालीवाल के साथ आस्था मेडिकल स्टोर पर रेड की।ड्रग कंट्रोलर ने मेडिकल स्टोर में पड़े दवाइयों की सारे बॉक्स खंगाल डाले। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक संदीप कुमार से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां रखी हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने उसके घर के तलाशी ली तो नशीली दवाइयों का जखीरा मिला।
पुलिस ने घर से प्रतिबंधित दवा की 33 हजार 300 गोलियां बरामद की। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल स्टाफ इंचार्ज संदीप कुमार का कहना है कि आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक संदीप कुमार के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में पुलिस ये पता लगाएगी की आरोपी संदीप कुमार भारी मात्रा में नशीली गोलियां कहां से लेकर आया। वहीं, ड्रग कंट्रोलर रजनीश धालीवाल का कहना है कि आस्था मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव