सिरसा: नशे के खिलाफ पंचायतें व आमजन अग्रणी भूमिका निभाएं: एसपी विक्रांत भूषण

 


सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। किसी भी अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। पुलिस तथा जनता एक दूसरे के पूरक है तथा एक दूसरे के बेहतर सहयोग से ही नशे जैसी बुराई पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सराहनीय सहयोग देने वाले सरपंचों तथा अन्य लोगों के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस अपने स्तरपर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इसअभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। जाग-रूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने

कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा उन्हें शिक्षा एवं खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिएलगातार जिला पुलिस की ओर से गांव दर गांव कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं तथा आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायते, सामाजिक संस्थाएं, युवा क्लब तथा आमजन अपनी और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि पूरी तरह से नशा एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। इस अवसर पर उपस्थित सरपंचों तथा उपस्थित अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को विश्वास दिलाया कि वे नशे के खिलाफ चलाई जारी मुहिम में वे जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव