मुठभेड में एक बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार

 


सिरसा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा में एनएच 54 पर सोमवार रात को गांव सकताखेड़ा के पास नाका तोड़कर भागे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया हैए जबकि दो अन्य माैके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सिरसा के डबवाली क्षेत्र में एंटी सेफ्टी टीम ने एनएच-54 पर स्थित गांव सकताखेड़ा के पास नाका लगाया था। देर रात एक एसयूवी गाड़ी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कारसवार नाका तोडकर भगाने लगे। पुलिस के पीछा करने पर वे गाड़ी सकता खेड़ा गांव में घुसे। गांव में घुसकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस की गोली से एसयूवी गाड़ी के चालक के पैर में लगी। गोली लगने के बाद गाड़ी सवार दो युवक मौके से भागने में सफल हो गए,जबकि पुलिस ने गाडी चालक सहित दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस व बदमाशों की गाड़ियां आपस में टकराने और फायरिंग में क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बदमाशों की जब्त गाड़ी से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश कखावाली, डबवाली व पंजाब क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुनील