सिरसा: नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजे पुलिस: एडीजीपी श्रीकांत जाधव

 


सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस द्वारा आगामी तीन महीनों में सिरसा को पूरी तरह से नशा मुक्त करने की दिशा में विस्तृत कार्य योजना बनाकर नशा तस्करों व नशा बेचने वाले सभी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए। यह पुलिस प्रशासन की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है कि समाज में पनपने वाली इतनी गंभीर बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कार्य किया जाए। यह बात सोमवार को हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने स्थानीय पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में जिला पुलिस सिरसा व डबवाली की नशा मुक्ति अभियान विषय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी भी नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया तो जिस तरह युवा बच्चों की नशे के कारण मौत हो रही है, वह दिन दूर नहीं जब यह बीमारी हमारे घर को भी अपनी चपेट में ले सकती है। हरियाणा पुलिस जो ठान लेती है वह करके भी दिखाती है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अगले तीन महीने में सिरसा जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने डबवाली व सिरसा में विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन इलाकों में नशा तस्करों की संख्या ज्यादा होगी, वहां पर नशा लेने वाले लोगों की भी संख्या अधिक होगी। इसलिए जितना अधिक हम नशा तस्करों का जेल की सलाखों के पीछे रखेंगे उतना ही अधिक हम नशे पर अंकुश लगा सकेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अगले तीन महीने सघन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हेरोइन, चिट्टा, गांजा सहित मेडिकल नशे की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह ने डबवाली पुलिस जिला में नशे के कारोबार से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि पुलिस द्वारा इस दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर एएसपी सिरसा दीप्ति गर्ग, डीएसपी अजायब सिंह, डीएसपी गुरदयाल सिंह, डीएसपी राजेंद्र सिंह सहित सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव