सिरसा: नशा के सौदागर या तो धंधा छोड़ दें या फिर जिला: एसपी विक्रांत भूषण

 


सिरसा, 15 दिसंबर (हि.स.)। नशे का कारोबार करने वाले अपना धंधा छोड़ दे या फिर जिला छोड़ दे। जिले में नशे का व्यापार किसी भी सूरत में फलने फूलने नहीं दिया जाएगा तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा समाज का सांझा दुश्मन है इसलिए सभी लोग नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। नशा स्वस्थ समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे, जनआंदोलन में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए तथा समाज का कोई भी व्यक्ति उनकी पैरवी न करें। यह बात जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शमशाबाद पट्टी क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है ,इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें, पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद की गतिविधियों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी गांवों में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। पुलिस जवानों तथा शमशाबाद पट्टी तथा आसपास क्षेत्र के युवाओं के बीच क्रिकेट, कबड्डी, रस्सा- कस्सी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजू सिंह, शमशाबाद पट्टी ग्राम पंचायत के सरपंच राणारण दीप सिंह तथा पार्षद सुनील, महावीर,रोहतास व इंद्रोश गुर्जर भी मौजूद रहे।.

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव