सिरसा: सीसीआई ने पुन: नरमा खरीद न की तो घेरेंगे कार्यालय: जसवीर सिंह
कहा, निर्धारित से कम राशि पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं उत्पादक
सिरसा, 24 नवबंर (हि.स.): इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया नरमा उत्पादकों के प्रति पूरीतरह से उदासीन है। यदि सरकार ने उनके प्रति अपनी इसी उदासीनता को ठीक नहीं किया तो इनेलो नरमा उत्पादकों के साथ सीसीआई के खिलाफ सडकों पर उतरेगी और उनके कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वे शुक्रवार को रानियां के विभिन्न गांवों गिंदड़ा,केहरवाला, बणी, नथोर व बचेर व बचेर आदि में ग्रामीणों से संपर्क साधते हुए बोल रहे थे।
इनेलो नेता जस्सा ने कहा कि सरकार ने इस बार नरमे का एमएसपी 6920 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था मगर महज एक सप्ताह तक ही सीसीआई ने नरमे की खरीद की मगर बाद में उसे कमजोर गुणवत्ता के आधार पर खरीदना बंद कर दिया। ऐसे में किसानों को मजबूरी वश अपना नरमा केवल 6200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है जो उन्हें आर्थिक तौर पर तोडऩे वाला है। जस्सा ने कहा कि पिछले करीब तीन सालों से नरमे की बीज की कम गुणवत्ता और कीटों के प्रभाव के चलते किसानों को नरमा उत्पादन में काफी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है। इस बार भी जहां किसानों को प्रति
एकड़ 12 क्विंटल नरमा की उम्मीद थी मगर कीटों के प्रभाव व बीजों की कम गुणवत्ता के प्रभाव के चलते उन्हें केवल तीन से साढ़े तीन क्विंटल प्रति एकड़ ही फसल का उत्पादन मिला जिससे वे आर्थिक तौर पर टूटने का शिकार हो चुके हैं, वहीं सरकार की उदासीनता भी उनके लिए निराशा जनक है।
उन्होंने माना कि बेशक सीसीआई के लिए उच्च गुणवत्ता पर नरमे की खरीद ही प्राथमिकता है मगर किसानों की उपरोक्त मजबूरियों को देखते हुए मध्यम दर्जे का नरमा ही खरीदा जाना चाहिए और इसके लिए सीसीआई को पुन: खरीद आरंभ करनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि सीसीआई ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से खरीद पुन: आरंभ नहीं की तो वे किसानों के साथ उनका कार्यालय घेरने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर उनके साथ बलदीप बागड़ी, संदीप केहरवाला व राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव