सिरसा: मौजूदा गठबंधन सरकार हर मोर्च पर विफल: अमीर चावला

 


सिरसा, 22 नवबंर (हि.स.)। मौजूदा गठबंधन सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। प्रदेश में बेरोजगारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। जो हरियाणा रोजगार में नंबर वन था, आज वो बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन अमीर चावला ने जारी बयान में चावला ने कहा। उन्होंने कहा की प्रदेश में शिक्षा व औद्योगिक नीति भी फेल हो चुकी है।

स्कूलों में भवन जर्जर हो चुके हैं, अध्यापकों की भारी कमी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश के उद्योग आज पलायन करने को मजबूर है। उद्योगों के पलायन के कारण हरियाणा को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की जनता कांग्रेस को अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर सत्ता में लाएगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। अमीर चावला ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, जिनमें शराब, धान व स्टांप पेपर घोटाले सहित दर्जनों घोटाले शामिल है।

हैरानी की बात है कि इन घोटालों की जांच के नाम पर सरकार द्वारा इसपर पर्दा डालने का ही प्रयास किया गया। चावला ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को विकास की बजाय विनाश के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिए गए, लेकिन उनमें डॉक्टरों की नियुक्ति करना सरकार भूल गई, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सरकार की इन तमाम अव्यवस्थाओं व बेकायदगियों को कांग्रेस सरकार ही दूर करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव