सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण

 




सांसद ने नशा पीड़ितों से बातचीत कर समाज व परिवार हित के लिए नशा छोड़ने के लिए किया प्रेरित

सिरसा,20 जनवरी (हि.स.)। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने शनिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां अस्पताल की साफ-सफाई का जायजा लिया, वहीं अस्पताल में आए मरीजों से भी बातचीत की। सांसद सुनीता दुग्गल ने ओपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र, नर्सरी का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने रिकार्ड रजिस्टर भी चैक किया।

इस दौरान सांसद ने अस्पताल परिसर में बने नशा मुक्ति केंद्र में जाकर वहां भर्ती युवकों से बातचीत की। उन्हें समाज की मुख्य धारा में लौटने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना अच्छी तरह से उपचार करवाएं और अन्य नशे से पीड़ित व्यक्तियों को भी अस्पताल में आकर उपचार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है जिसका उपचार संभव है। सिविल अस्पताल में नशा छुड़वाने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसलिए नशे से पीड़ित व्यक्ति यहां नि:शुल्क उपचार करवा सकते हैं। सांसद ने रोगियों से बातचीत करते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया और उनकी हौसलाअफजाई भी की। उन्होंने चिकित्सकों से भी विस्तार से बातचीत करते हुए कहा कि रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की कमी है तो उन्हें अवगत करवाया जाए, तुरंत समाधान करवाया जाएगा। मीडिया द्वारा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाए जाने पर सांसद दुग्गल ने कहा कि सरकार की ओर से नागरिक अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के प्रयास लगातार जारी हैं। सरकार का हाल ही में चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी और जल्द ही सभी अस्पतालों में खाली पद भरे जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव