सिरसा: लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी जरूरी: डॉ. अजय चौटाला
सिरसा,25 मई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करे, ताकि विश्व के सबसे प्राचीन लोकतांत्रिक देश की परंपरा बेहतर तरीके से कायम रहे।
वह शनिवार को अपने परिवार के साथ बरनाला रोड स्थित बालभवन में बनाए गए बूथ नंबर 20 पर अपने मत का प्रयोग करने के बाद चौटाला हाउस पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक उत्सव के समान है और प्रत्येक को इसमें भाग लेना चााहिए। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से हरियाणा की सभी दस सीटों पर उनके प्रत्याशी खड़े किए गए हैं और उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि मतदाता उन्हें पूरा सम्मान देंगे।
वहीं मतदान करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने भी मतदाताओं से कहा कि वे गर्मी से भयभीत न हों क्योंकि यही गर्मी बदलाव लाएगी। उधर बाढड़ा की विधायक व हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला व जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन