सिरसा: लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए फील्ड में उतरे डीसी
सिरसा, 24 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने होली या दीपावली पर्व को मनाते हैं उसी प्रकार जिलावासी लोकतंत्र के पर्व को उत्साह व हर्षोल्लास से मनाएं और लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व के संकल्प के साथ शत प्रतिशत मतदान करें। जिला में स्वीप अभियान के तहत सभी विभाग व धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं आगे आएं। अधिक से अधिक मतदान की अपील करें। क्योंकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिक से अधिक मतदान जरुरी है।
शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प के साथ जिला के कप्तान आरके सिंह स्वयं फील्ड में उतर कर नागरिकों को आने वाली 25 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह द्वारा सभी विभागों व नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान की अपील का असर दिखने लगा है। जिला में विभागों के साथ-साथ नागरिक भी बैनर व विभिन्न माध्यमों से इस बार सौ प्रतिशत मतदान के तहत प्रचार करने में जुट गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम का उद्ेश्य लोगों को वोट बनवाने तथा शतप्रशित मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने जिला वासियों से कहा कि वे आने वाली 25 मई को लोकसभा मतदान में बढ-चढकर भाग लें व दूसरों को भी प्रोत्साहित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग की 100 प्रतिशत मतदान करवाने की मुहिम को उच्च मुकाम तक पहुंचाया जा सके। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जागरूकता किसी भी चुनाव के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी मुख्य सार्वजनिक केंद्रों पर मतदान जागरुकता के बैनर लगवाए जाएं। पेट्रोल पंप के प्रधान तथा गैस एजेंसियों की मीटिंग कर उन्हें बैनर लगवाना तथा गैस सिलेंडर व पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों पर स्टीकर चस्पा करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा एफएम रेडियो व ओएचएम सिनेमा में ऑडियो व वीडियो चलाने बारे (मतदाता जागरूकता संबंधी) निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर लगातार मतदान से संबंधित संदेश लगातार चलवाए जाएं, ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को चुनाव संबंधी तिथि जागरूक संदेश प्राप्त हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव