राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस ने एक वाहन से जब्त किये 12.22 लाख रुपये

 




लोकसभा के चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर

पंजाब और राजस्थान सीमा पर 27 नाके बनाए गए

सिरसा,1 मई(हि.स.)। लोकसभा चुनाव काे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक चेकिंग अभियान में मंगलवार की रात राजस्थान सीमा के साथ लगने वाले गांव जोगी वाला नाका पर एक वाहन से 12 लाख 22 हजार 300 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने नकदी और स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।

इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि राजस्थान सीमा के साथ लगते जोगीवाला नाका पर जिला पुलिस टीम वाहनों को चेक कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार पांच युवक राजस्थान से आए थे तथा उन्हें सिरसा आना था। पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली तो एक काले बैग में 12 लाख 22 हजार 300 रुपये की नगदी बरामद हुई। गाड़ी में सवार युवकों की पहचान आदेश निवासी सागड़ा, बंटी निवासी कलाना, ललित निवासी नेठराणा, अनुज निवासी सरदार गढ़िया तथा हरिकेश निवासी सागा, राजस्थान के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गाड़ी में मिली नकद राशि के बारे में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने नकद राशि तथा स्कॉर्पियो गाड़ी को चुनाव आचार संहिता के चलते जब्त कर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है और युवकों को जब्त की गई राशि के बारे में पुख्ता सबूत लाने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक भूषण ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पंजाब और राजस्थान सीमा पर 27 नाके और पांच नाके जिले के अंदर लगाए गए हैं। राजस्थान व पंजाब सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेकिंग करने तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुनील