सिरसा: लोकसभा चुनाव-2024: सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लें मतदाता: आरके सिंह

 


सिरसा, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सघन अभियान चलाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने गुरुवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत बैठक ली।

बैठक में कहा कि मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता किसी भी चुनाव के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें सभी एनजीओ व अन्य विभागाध्यक्ष अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व को निभाएं। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने निर्देश दिए कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी मुख्य सार्वजनिक केंद्रों पर मतदान जागरुकता के बैनर लगवाए जाएं। पैट्रोल पंप के प्रधान तथा गैस एजेंसियों की मीटिंग कर उन्हें बैनर लगवाने तथा गैस सिलेंडर व पैट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों पर स्टीकर चस्पा करवाने को सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में नए वोट बनवाने का अभियान चलाया जा रहा है, जो अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव