सिरसा: खरीद केंद्रों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने का अध्यापक संघ ने किया विराेध
सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरसा के डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद इत्यादि इलाकों में उपमंडल प्रशासन द्वारा अध्यापकों की विभिन्न अनाज खरीद केंद्रों पर ड्यूटियां लगाई गई हैं। एक अप्रैल से स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस समय स्कूलों में नए दाखिले करना, एम आई एस अपडेट करना, पिछले सत्र के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक नामांकन बढ़ाना, नए सत्र में शिक्षण कार्य प्रभावी रूप से सुचारू करना इत्यादि कार्यों की भरमार है। ईवीएम ट्रेनिंग इत्यादि विभिन्न चुनावी कार्यों में भी अध्यापकों की निरंतर ड्यूटियां लग रही हैं। इसका अध्यापक संघ ने विरोध किया है।
जिला कोषाध्यक्ष विनोद कासनियां, उप प्रधान वीर सिंह के अनुसार ऐसे में अनाज खरीद केंद्रों पर अध्यापकों की ड्यूटियां लगाना सरासर शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। जिला प्रधान गुरमीत सिंह, जिला सचिव बूटा सिंह व जिला प्रैस सचिव कृष्ण कायत ने बताया कि आरटीई एक्ट के तहत राष्ट्रीय हित व आपातकालीन स्थितियों के अलावा अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती, लेकिन पहले से ही सैंकड़ों अध्यापकों की बीएलओ व पीपीपी अपडेशन इत्यादि की ड्यूटियां लगाई हुई हैं।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सिरसा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बात रखते हुए राज्य उप प्रधान चिरंजी लाल व वरिष्ठ उप प्रधान सुनील यादव ने कहा कि ऐसे गैर शैक्षणिक कार्यों का संघ द्वारा विरोध किया जाएगा। मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अध्यापकों की हर जगह गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने की निंदा की गई व इसके विरोध के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में संघ द्वारा सभी खंडों में सामयिक मुद्दों के खिलाफ संघर्षों के प्रति व शिक्षा से जुड़े नए नियमों/ कानूनों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलिंग अभियान चलाया जाएगा व सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर नामांकन अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विनोद कासनियां, उप प्रधान वीर सिंह, अजायब जलालाना, देवेन्द्र यादव, धर्मवीर,गुरविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, देवेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, कुलदीप सिरसा, वीरेंद्र सिंह, गुलशन मेहता व सर्व कर्मचारी संघ से महेंद्र सिंह व कृपाल सिंह त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव