सिरसा: सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई: बजरंग गर्ग

 


सिरसा, 24 नवबंर (हि.स.):हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कहा कि 17 दिसंबर को सिरसा में होने वाली कांग्रेस की किसान-मजदूर आक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। भाजपा-जजपा सरकार से प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व आम जनता बेहद दुखी हैं और इस सरकार से मुक्ति चाहती हैं। भाजपा सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुणी करने का वादा किया था। वे शुक्रवार को यहां पत्रकाराें से बात कर रहे थे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि आमदनी तो दोगुणी हुई नहीं मगर खर्च जरूर दोगुणा हो गया है। इस सरकार में खाद, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां, डीजल, ट्रैक्टर व मशीनरी पार्ट के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई है। यहां तक की खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत के समान की कीमतों में पहले से कई गुणा ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने और बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसी भी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत लिए काम नहीं होता है। मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमने खर्ची-पर्ची बंद कर दी है जबकि रिश्वत अटैची में भर-भर के ली जाती हो तो पर्ची की क्या वैल्यू है। इस सरकार में बैठे प्रभावशाली नेताओं के इशारे पर शराब, रजिस्ट्री, खनन, धान, बाजरा व पेपर लीक आदि करोड़ों रुपए के घोटाले पर घोटाले हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर सुशील इंदौरा, हरियाणा कांग्रेस के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, सुभाष जोधपुरिया, करनैल सिंह ज्ञानी, आनंद बियानी, मनोज जान्दू, रामकुमार खैरेका, दिलीप बाजेकां, सुधीर हुड्डा, हंसराज मोरवाल आदि कांग्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव