सिरसा: कडी सुरक्षा में होगी एचटेट परीक्षा, 550 जवान सभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

 


सिरसा, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिले में 2 व 3 दिसंबर को 24 परीक्षा केंद्रों पर हरियाण विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला पुलिस के अधिकारियों व थाना प्रभारियों से सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा है कि जिला में होने वाली एचटेट परीक्षा काे लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए और परीक्षा केंद्रों पर 550 पुलिस जवान व अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रो के आस-पास के क्षेत्रों में गहनता से जांच करें और परीक्षा कंद्रों के बाहर भीड एकत्रित न होने दें। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आस-पास व अन्य कोचिंग सेंटरों को गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। यातायात थाना प्रभारी को अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किग के लिए परीक्षा केंंद्रों से 500 मीटर की दूरी पर निर्धारित किए गए स्थानों पर खड़ा करने के लिए समुचित प्रबंधन के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस नाके स्थापित किए जा रहे हैं जिस पर तैनात पुलिस कर्मचारी वहां से गुजरने वाले वाहन व प्रत्येक व्यक्ति को बारीकी से चेक क रेंगे। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि डयूटी के दौरान सभी कर्मचारी पूरी सतर्कता व सजगता से अपनी डयूटी करें और असामाजिक तत्वों व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें। धारा 144 लागू रहेगी जिला उपायुक्त द्वारा धारा 144 के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठे होने पर पाबंदी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव