कम सुनने से था परेशान, समाधान शिविर में मौके पर मिली कान की मशीन
समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता हो रहा समाधान
समाधान शिविर में आई 64 शिकायतें
सिरसा, 26 जून (हि.स.)। बुधवार को अतिरक्त उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान बारे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने भी समाधान शिविर में पुलिस सबंधी आई शिकायतों को सुना।
समाधान शिविर में रानियां बाजार सिरसा निवासी बलवंत राय कम सुनने की समस्या के समाधान के लिए समाधान शिविर में पहुंचा। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला रेडक्रास अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधन का निर्देश दिया। रेडक्रोस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने मोके पर ही बलवंत राय को कान की मशीन उपलब्ध करवाई। समाधान शिविर में 64 शिकायतें आई। उपायुक्त के निर्देशन में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने एक-एक कर समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग व भूपेंद्र खट्टर भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव