सिरसा: जिला के 6 महाविद्यालयों को दी गई सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनें

 




सिरसा, 13 मार्च (हि.स.)। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला के 6 महाविद्यालयों को सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त 6 सैनिटरी नैपकिन डिस्पैंसिंग व 6 डिस्पोजल मशीनों को उपायुक्त आर के सिंह के निर्देशानुसार जिला के 6 महाविद्यालयों में दी गई।

डा. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली, शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन कालांवाली, भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन डबवाली, श्री गुरू हरि सिंह कॉलेज श्री जीवन नगर, सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्ज कॉलेज ऐलनाबाद तथा सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्ज कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऐलनाबाद को उपलब्ध करवाई गई हैं। राज्य मुख्यालय के तकनीशियनों द्वारा उक्त सैनिटरी नैपकिन डिस्पैंसिंग व डिस्पोजल मशीनों को शीघ्र लगवा दिया जाएगा। इन मशीनों के रख-रखाव का खर्च महाविद्यालय में चल रही यूथ रेडक्रॉस यूनिट द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के कन्या महाविद्यालयों के लिए कुल 82 सैनिटरी नैपकिन डिस्पैंसिंग व डिस्पोजल मशीनों के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसमें से सिरसा जिला को 6 सैनिटरी नैपकिन डिस्पैंसिंग व डिस्पोजल मशीनें प्राप्त हुई जिन्हें जिला के 6 कन्या महाविद्यालयों में भिजवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव